शैक्षिक मूल्यांकन

01. विद्यार्थियों के सीखने में जो रिक्तियां रह जाती है, उनके निदान के बाद ........ चाहिए-

  • 1

    सघन अभ्यास कार्य होना

  • 2

    समुचित उपचारात्मक कार्य होना।

  • 3

    सभी पाठों को व्यवस्थित रूप से दोहराना

  • 4

    शिक्षार्थियों और अभिभावकों को उपलब्धि के बारे में बताना

05. अच्छे प्रश्न-पत्र की क्या विशेषता है-

  • 1

    वैधता

  • 2

    विश्वसनीयता

  • 3

    A व B दोनों

  • 4

    व्यापकता/विस्तृत

07. एक मेधावी छात्र अध्ययन में बेहतर उपलब्धि हासिल नहीं कर पा रहा है। शिक्षक को निम्न में से उसके लिए कौन-सी गतिविधि अपनानी चाहिए-

  • 1

    उसके बेहतर प्रदर्शन की प्रतिज्ञा

  • 2

    उसकी कम उपलब्धि का कारण पता करना।

  • 3

    उसे परीक्षा में कृपांक देना।

  • 4

    उसके अभिभावक से कहना कि वह उसे स्कूल से निकला लें।

09. उपलब्धि परीक्षण प्राय: निम्न में से किसके लिए प्रयुक्त किए जाते हैं-

  • 1

    किसी विशिष्ट कार्य हेतु चयन करने के लिए

  • 2

    किसी पाठ्यक्रम हेतु प्रत्याशियों के चयन के लिए

  • 3

    सीखने वालों के सबल व दुर्बल पक्षों की पहचान के लिए

  • 4

    शिक्षण के पश्चात सीखने की मात्रा के मूल्यांकन के लिए

Page 1 Of 4
Test
Classes
E-Book