Current Affairs Quiz in Hindi 15 July 2021

03. हाल ही में तीसरी G20 वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक गवर्नर्स की बैठक कहाँ आयोजित की गयी -

  • 1

    वेनिस, इटली

  • 2

    लंदन, ब्रिटेन

  • 3

    हैदराबाद, तेलंगाना

  • 4

    कोलकाता, पश्चिम बंगाल

04. इंडियन कौंसिल फॉर कल्चरल रिलेशन्स (ICCR) किस विश्वविद्यालय में ‘बंगबंधु चेयर’ स्थापित करेगा -

  • 1

    दिल्ली विश्वविद्यालय

  • 2

    बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय

  • 3

    मद्रास विश्वविद्यालय

  • 4

    अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

05. हाल ही में चर्चित पुस्तक "The Struggle Within: A Memoir Of The Emergency" किसके द्वारा लिखी गयी है -

  • 1

    कौशिक बसु

  • 2

    कविता राव

  • 3

    अशोक चक्रवर्ती

  • 4

    अवतार सिंह भसीन

07. हाल ही में चर्चित सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, (Information Technology Act), 2000 की धारा 66 A के संबंध में असत्य कथन है -
1. धारा 66A के इस्तेमाल पर केंद्र को नोटिस जारी किया है, जिसे कई वर्ष पहले खत्म कर दिया गया था।
2. वर्ष 2015 में न्यायालय ने श्रेया सिंघल मामले में दिये गए अपने निर्णय में आईटी एक्ट के प्रावधानों को असंवैधानिक और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन करार दिया।
3. इसमे कंप्यूटर या किसी अन्य संचार उपकरण जैसे- मोबाइल फोन या टैबलेट के माध्यम से संदेश भेजने पर सज़ा को निर्धारित किया है जिसमें दोषी को अधिकतम दो वर्ष की जेल हो सकती है।
4. धारा 66A संविधान के अनुच्छेद 19 (भाषण की स्वतंत्रता) और 21 (जीवन का अधिकार) दोनों के विपरीत थी।

  • 1

    कथन 1 असत्य है।

  • 2

    कथन 2 असत्य है।

  • 3

    कथन 3 असत्य है।

  • 4

    कथन 4 असत्य है।

10. हाल ही में चर्चा में रहा बैड बैंक किससे संबंधित है -

  • 1

    बैंकिंग का वन-स्टॉप सॉल्यूशन

  • 2

    काले धन के रूप में जमा पूँजी

  • 3

    गैर निष्पादित परिसंपत्तियों को एकत्र करने वाला बैंक

  • 4

    बैंकों के लिए शिकायत प्राधिकरण

Page 1 Of 1
Test
Classes
E-Book