मैराथन - 01

02. धन विधेयक की परिभाषा निम्नलिखित में से किसमें दी गई है-

  • 1

    अनुच्छेद-  110, 199

  • 2

    अनुच्छेद 110-198

  • 3

    अनुच्छेद 111-199

  • 4

    अनुच्छेद 111, 198

03. भारत के राष्ट्रपति की अध्यादेश जारी करने की शक्ति है-

  • 1

    विधायी शक्ति

  • 2

    कार्यकारी शक्ति

  • 3

    अर्ध-न्यायिक शक्ति

  • 4

    न्यायिक शक्ति

04. भारत के संविधान में संसदीय प्रणाली की सरकार की आधाऱशिला है-

  • 1

    अनुच्छेद 74 (1) में

  • 2

    अनुच्छेद 75 (1) में

  • 3

    अनुच्छेद 74 (2) में

  • 4

    अनुच्छेद 74 (3) में

05. सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 कब से लागू है-

  • 1

    10 मार्च, 2005

  • 2

    12 जुलाई, 2005

  • 3

    2 अक्टूबर, 2005

  • 4

    12 अक्टूबर, 2005

06. पंचायत निर्वाचन हेतु राज्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया जाएगा-

  • 1

    भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा

  • 2

    भारत के राष्ट्रपति द्वारा

  • 3

    राज्य के राज्यपाल द्वारा

  • 4

    उपरोक्त में से कोई नहीं

07. किस राज्य का लोक सभा व राज्य सभा में प्रतिनिधित्व सबसे अधिक है-

  • 1

    उत्तर प्रदेश

  • 2

    मध्य प्रदेश

  • 3

    महाराष्ट्र

  • 4

    आंध्र प्रदेश

08. लोक सभा अध्यक्ष (स्पीकर) अपने "कॉस्टिंग वोट" का प्रयोग केवल करते हैं-

  • 1

    वर्तमान सरकार को बचाने हेतु

  • 2

    संविधान में संसोधन के मामले में

  • 3

    आपातकाल के मामले में

  • 4

    तब जब वोट बराबर-बराबर होने के नाते 'टाई' हो

09. लोक सभा का कार्यकाल -

  • 1

    किसी भी परिस्थिति में नही बढ़ाया जा सकता

  • 2

    एक बार में छ: महीने तक के लिए बढ़ाया जा सकता है

  • 3

    आपातकाल की घोषणा के दौरान एक बार मे एक वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है

  • 4

    आपातकाल की घोषणा के दौरान एक बार में दो वर्ष तक के लिए बढ़ाया जा सकता है।

10. लोक सभा के स्पीकरण का निर्वाचन होता है-

  • 1

    संसद के सभी सदस्यों द्वारा

  • 2

    प्रत्यक्ष रूप से जनता द्वारा

  • 3

    लोक सभा के सभी सदस्यों द्वारा

  • 4

    लोक सभा में बहुमत प्राप्त दल के सदस्यों द्वारा

Page 1 Of 6
Test
Classes
E-Book