MP Police constable previous Year Paper 20 August 2017

04. मौसम विभाग ने एक दिन भारी तूफान और बिजली पूर्वानुमान किया था और राधा एक छाता लेकर बाहर जाना चाहती थी लेकिन उसे सलाह दी गई थी कि वह उसे न ले जाए क्योंकि -

  • 1

    बादलों से विद्युत विसर्जन छाते के धातु भागों तक जा सकता है

  • 2

    वह पकड़ने में फिसलने वाला हो जाता है

  • 3

    उस पर जंग लग सकता है

  • 4

    छाता उड़ कर दूर जा सकता है

07. विद्युत फ्यूज ------------------ जोड़ा जाता है -

  • 1

    ऊर्जा मीटर के आसपास

  • 2

    विदुयन्मय तार पर

  • 3

    उदासीन तार पर

  • 4

    भूतार पर

08. एक पादप कोशिका में जीवद्रव्यकुंचन को ..................... के रूप में परिभाषित किया गया है।

  • 1

    अल्प परासारी माध्यम में जीवद्रव्य कला का विघटन

  • 2

    केंद्रकद्रव्य का संकुचन

  • 3

    अति परासारी माध्यम में कोशिकाद्रव्य का संकुचन

  • 4

    उपर्युक्त में से कोई नहीं

09. प्लास्टिक की थैलियों को ‘ना’ कहें और कपड़े के बैगों को ‘हां’ कहें क्योंकि -

  • 1

    प्लास्टिक लकड़ी के कठ-लुगदी से बना होती है।

  • 2

    प्लास्टिक की थैलियां जैवनिम्ननी होती है।

  • 3

    प्लास्टिक अजैवनिम्ननी हैं।

  • 4

    प्लास्टिक रसायनतः अभिक्रियाशील होती है।

Page 1 Of 10
Test
Classes
E-Book