Practice Set -11 B.ED Entrance महा - मैराथन : Science Mix Question

01. पूर्णत: भरी हुई बोतल के पानी के घनीभूत हो जाने पर बोतल टूट जाती है क्योकि -

  • 1

    जम जाने पर पानी का आयतन बढ़ता है

  • 2

    पानी के घनीभूत होने पर बोतल सिकुड़ता है

  • 3

    बोतल के बाहर का तापक्रम उसके अन्दर के तापक्रम से ज्यादा है

  • 4

    घनीभूत होने पर पानी का आयतन घटता है

03. समुद्री दूरी को मापा जाता है -

  • 1

    नॉटिकल मील में

  • 2

    किलोमीटर में

  • 3

    डेसिबल में

  • 4

    कड़ियों में

05. सेकेण्ड लोलक का आवर्तकाल निम्न होता है -

  • 1

    1 सेकेण्ड

  • 2

    2 सेकेण्ड

  • 3

    0.5 सेकेण्ड

  • 4

    1.5 सेकेण्ड

06. किसी प्रक्षेप्य का पथ होता है -

  • 1

    सरलरेखीय 

  • 2

    परवलयिक

  • 3

    दीर्घवृत्तीय

  • 4

    अतिपरवलयिक

08. ‘प्रकाश-वर्ष’ का संबंध है -

  • 1

    ऊर्जा से

  • 2

    गति से

  • 3

    दूरी से

  • 4

    तीव्रता से

09. आवृत्ति को नापा जाता है -

  • 1

    हर्टज में

  • 2

    मीटर प्रति सेकेंड में

  • 3

    रेडियन में

  • 4

    वॉट में

10. आर्द्रता किस उपकरण से नापी जाती है -

  • 1

    हाइड्रोमीटर

  • 2

    हाइग्रोमीटर

  • 3

    पायरोमीटर

  • 4

    लैक्टोमीटर

Page 1 Of 3
Test
Classes
E-Book