Model Test Paper 01

01. भारत के संविधान में किस संशोधन द्वारा मूल कर्तव्य बाबत प्रावधान अन्त: स्थापित हुए-

  • 1

    26 जनवरी, 1950 को संविधान प्रवृत्त होने के समय से

  • 2

    42 वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 धारा 11 द्वारा (3.1.1977 से)

  • 3

    46 वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 2002, धारा 4 द्वारा

  • 4

    46 वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1976, धारा 12 द्वारा (3.1.1977 से)

02. भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने "निजता के अधिकार" को सन्निविष्ट माना है-

  • 1

    अनुच्छेद 14 में

  • 2

    अनुच्छेद 19 में

  • 3

    अनुच्छेद 21 में

  • 4

    अनुच्छेद 22 में

03. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है-

  • 1

    वाक् एवं अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता : प्रेस की स्वतन्त्रता भी सम्मिलित है

  • 2

    अन्त:करण की स्वतन्त्रता : सिख द्वारा कृपाण धारण करने का अधिकार सम्मिलित है

  • 3

    व्यक्तिगत स्वतन्त्रता का अधिकार: कोई भी व्यापार या कारोबार करने का अधिकार सम्मिलित है

  • 4

    समता का अधिकार : नैसर्गिक न्याय का अधिकार सम्मिलित है

05. उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को पद एवं गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है-

  • 1

    उच्चतम न्यायालय का वरिष्ठ न्यायाधीश

  • 2

    भारत का राष्ट्रपति

  • 3

    स्वयं ही पदभार ग्रहण करता है

  • 4

    विधिमन्त्री

06. 1978 के 44 वें संविधान संशोधन ने-

  • 1

    अनुच्छेद 32 को संशोधित किया है

  • 2

    अनुच्छेद 31 को हटाया और अनुच्छेद 300A को जोड़ा है

  • 3

    अनुच्छेद-32 को भाग - III से हटा दिया गया है

  • 4

    संविधान में नया अनुच्छेद-300 जोड़ा है

07. उच्च न्यायालय के न्यायााधीश की नियुक्ति के लिए कौन-सी अर्हता नहीं है-

  • 1

    वह भारत का नागरिक होना चाहिए

  • 2

    उच्च न्यायालय में कम-से-कम 10 वर्ष तक अधिवक्ता के रूप में अनुभव हो

  • 3

    उसने 35 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो

  • 4

    उन्होंने भारत में कम-से-कम 10 वर्ष तक न्यायिक पद धारण किया हो

09. 86 वाँ संशोधन अधिनियम, 2002 द्वारा कौन-सा नया मूल कर्तव्य जोड़ा गया है-

  • 1

    वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास

  • 2

    प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा एवं संवर्धन

  • 3

    बच्चों को शिक्षा का अवसर प्रदान करना

  • 4

    सार्वजनिक सम्पत्ति की सुरक्षा

Page 1 Of 3
Test
Classes
E-Book