Model Test Paper 02

02. निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद 18 के अनुसार राष्ट्रपति की सहमति के बिना प्रतिबन्धित है-

  • 1

    उपाधि का प्रतिपादन

  • 2

    विदेशी राज्य से कोई उपाधि धारण करना

  • 3

    विदेशी राज्य से या उसने अधीन किसी रूप में कोई भेंट, उपलब्धि या पद स्वीकार करना

  • 4

    उपर्युक्त सभी

03. शिक्षा के अधिकार का उपबन्ध करने वाले अनुच्छेद-21-क को संविधान में अन्तर्विष्ट किया गया-

  • 1

    संविधान (छियासीवां संशोधन) अधिनियम, 2002 द्वारा

  • 2

    संविधान (इक्यानवें संविधान) अधिनियम, 2003 द्वारा

  • 3

    संविधान (बानबेवां संशोधन) अधिनियम, 2003 द्वारा

  • 4

    संविधान (चौरसीवां संशोधन) अधिनियम, 2001 द्वारा

05. भारत का सबसे बड़ा उच्च न्यायालय कौन है-

  • 1

    पटना हाई कोर्ट

  • 2

    चेन्नई हाई कोर्ट

  • 3

    मुम्बई हाई कोर्ट

  • 4

    इलाहाबाद हाई कोर्ट

06. नवीं अनुसूची में शामिल किन विधियों की संवैधानिकता का न्यायिक पुनरीक्षा की जा सकती है-

  • 1

    10  मार्च, 1973 के बाद की

  • 2

    15 मार्च, 1973 के बाद की

  • 3

    24 अप्रैल, 1973 के बाद की

  • 4

    27 अप्रैल, 1973 के बीद की

09. संविधान के कौन-से अनुच्छेद उच्चतम न्यायालय में असाधारण शक्ति विनिहित करते हैं-

  • 1

    अनुच्छेद 32, 137 और 142

  • 2

    अनुच्छेद 32, 136 और 142

  • 3

    अनुच्छेद 136,137 और 226

  • 4

    अनुच्छेद 133,137 और 142

10. निवारक निरोध सम्बन्धी विधि पारित की जा सकती है-

  • 1

    संसद द्वारा अन्य रूप से

  • 2

    राज्य विधायिका द्वारा अनन्य रूप से

  • 3

    संसद एवं राज्य विधायिका दोनों द्वारा

  • 4

    केवल राष्ट्रपति के अध्यादेश द्वारा

Page 1 Of 5
Test
Classes
E-Book