UPSSSC PET EXAM -2

01. भारत के प्रथम महान्यायवादी कौन थे-

  • 1

    सी.के. दफ्तरी

  • 2

    एम सी सीतलवाड़

  • 3

    के.के. वेनुगोपाल

  • 4

    मुकुल रोहतगी

02. धन विधेयक के अतिरिक्त एक विधेयक जो विधानसभा ने प्रथम बार पारित कर दिया हो, विधान परिषद में कितने माह तक पड़ा रह सकता है-

  • 1

    एक माह से अधिक तक नहीं

  • 2

    दो माह से अधिक तक नहीं

  • 3

    तीन माह से अधिक तक नहीं

  • 4

    उपर्युक्त में से कोई नहीं

03. सूचना आयुक्त की नियुक्ति करते समय कॉलेजियम व्यवस्था में कौन-सा सदस्य नही होता है-

  • 1

    प्रधानमंत्री

  • 2

    लोकसभा के विपक्ष के नेता

  • 3

    सभापति

  • 4

    एक कैबिनेट मंत्री

06. 14 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन हैं -

  • 1

    डी० टी० लक्कड़वाला

  • 2

    डॉ. सी. रंगराजन

  • 3

    वाई. वी. रेड्डी

  • 4

    विजय केलकर

08. अन्तर्राज्यीय परिषद का गठन संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है -

  • 1

    अनुच्छेद 293

  • 2

    अनुच्छेद 280

  • 3

    अनुच्छेद 263

  • 4

    यह गैरसंवैधानिक संस्था है

Page 1 Of 4
Test
Classes
E-Book