India’s No.1 Educational Platform For UPSC,PSC And All Competitive Exam
संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा प्रथम अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस कब मनाया गया - 21 मई
हाल ही में एश्ले कूपर का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है, वह संबंधित थे - ग्रैंड स्लैम टेनिस चैंपियन
भारत सरकार ने लॉकडाउन के बीच विदेशों में रहे किन भारतीय को वीजा नियमों में छूट दी है - ओसीआई कार्ड होल्डर्स (ओवरसीज सिटीजंस ऑफ इंडिया)
किस देश ने ‘Open Skies Treaty’ से अलग होने का ऐलान किया, जिसके तहत एक देश- दूसरे देश की मिलीटरी की हवाई निगरानी की छूट है - यूएसए
किस राज्य सरकार ने प्रत्येक वर्ष मानसून के बाद आने वाले स्वाइन फ्लू या मौसमी इन्फ्लूएंज़ा का मुकाबला करने के लिये राज्यव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया है - हरियाणा
हाल ही में किस देश ने चीन की कंपनियों को स्टॉक एक्सचेंज से हटाने का बिल पास किया - अमेरिका
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी के शोधकर्त्ताओं द्वारा विकसित ‘ट्रोजन हॉर्स’ विधि से किस रोग संबंधी स्मृति ह्रास को रोकने में मददगार साबित हो सकती है - अल्जाइमर रोग
अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस कब मनाया गया - 22 मई
हाल ही में COVID-19 की वजह से RBI गवर्नर ने GDP ग्रोथ रेट नेगेटिव (-) रहने की संभावना जताई है, भारतीय इतिहास में इससे पहले नेगेटिव ग्रोथ रेट कब आया था - वर्ष 1979
वर्तमान में RBI के विभिन्न दरों में रेपो रेट कितने प्रतिशत है - 4%