मूल अधिकार - 01

03. निम्नलिखित में से कौन सा मूल अधिकार भारतीय संविधान में नागरिकों को नहीं दिया गया है -

  • 1

    देश के किसी भी भाग में बसने का अधिकार

  • 2

    लिंग समानता का अधिकार

  • 3

    सूचना का अधिकार

  • 4

    शोषण के विरुद्ध अधिकार

04. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 A में निम्नलिखित में से किस अधिनियम का उल्लेख किया गया है -

  • 1

    शिक्षा का अधिकार

  • 2

    सूचना का अधिकार

  • 3

    लोक प्रतिनिधित्व 

  • 4

    धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार

05. चार मूलभूत अधिकारों में से, एक का चयन करे जो भारत के नागरिकों और विदेशियों के लिए उपलब्ध होता हो -

  • 1

    धर्म, कुल, लिंग, जाति या जन्म स्थान (अनुच्छेद 15) के आधार पर भेदभाव का निषेध।

  • 2

    सार्वजनिक रोजगार के विषय में अवसर की समानता (अनुच्छेद 16)।

  • 3

    भाषा, लिपि और अल्पसंख्यकों की संस्कृति का संरक्षण (अनुच्छेद 29) ।

  • 4

    धार्मिक मामलों का प्रबंधन करने की स्वतंत्रता (अनुच्छेद 26)।

08. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 27 किसी भी धर्म विशेष को बढ़ावा देने के लिए करों के भुगतान के रुप में स्वतंत्रता किससे संंबंधित है -

  • 1

    केन्द्र सरकार

  • 2

    राज्य सरकार

  • 3

    भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार

  • 4

    राज्य नीति के निर्देशित सिद्धांत

09. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 19 बोलने आदि की स्वतंत्रता से संबंधित कुछ अधिकारों का संरक्षण किससे संबंधित है -

  • 1

    भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार

  • 2

    राज्य नीति के निर्देशित सिद्धांत

  • 3

    राज्य सरकार

  • 4

    केन्द्र सरकार

10. निम्नलिखित में से कौन सा एक, भारत के संविधान में सम्मिलित मूल अधिकारों में शामिल नहीं है -

  • 1

    समता का अधिकार

  • 2

    स्वातंत्र्य का अधिकार

  • 3

    शोषण के विरुद्ध अधिकार

  • 4

    सूचना का अधिकार

Page 1 Of 2
Test
Classes
E-Book