अनुच्छेद 64 के आधार पर राज्यसभा का सभापति उपराष्ट्रपति होता है जो राज्य सभा का सदस्य नहीं होता है जबकि लोक सभा का बहुमत दल का नेता प्रधानमंत्री होता है।
न्यायपालिका का प्रधान सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश होता है।
अनुच्छेद 80 के आधार पर राष्ट्रपति कला साहित्य विज्ञान एवं समाज सेवा के क्षेत्र से 12 व्यक्ति को एवं अनुच्छेद 331 के आधार पर लोकसभा में आंग्ल भारतीय समुदाय में 2 को मानोनीत करते हैं।
प्रधानमंत्री लोकसभा के बहुमत दल का नेता होता है और अनुच्छेद 84 के आधार पर लोकसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष होना चाहिए।
राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए अनुच्छेद 84 के आधार पर न्यूनतम 30 वर्ष अनुच्छेद 58 के आधार पर राष्ट्रपति के लिए न्यूनतम 35 वर्ष एवं मतदान करने की आयु 18 वर्ष है।
अनुच्छेद 331 के आधार पर राष्ट्रपति आंग्ल-भारतीय समुदाय के दो सदस्य को एवं अनुच्छेद 80 के आधार पर राष्ट्रपति 12 सदस्य को साहित्य, विज्ञान, कला और समाज सेवा के क्षेत्र से राज्य सभा के लिए नामित करते हैं।
अर्थात् 12 + 2 = 14 सदस्यों को मनोनीत करता है।
अनुच्छेद 110 के आधार पर उस विधेयक को धन विधेयक कहते है जिसमें करारोपन से या संचित निधि से सम्बंधित प्रावधान हो।
कौन सा विधेयक धन विधेयक है इसका निर्णय लोक सभाध्यक्ष करता है, अनुच्छेद 117 के आधार पर लोक समाध्यक्ष के द्वारा अनमोदित धन विधेयक को राष्ट्रपति के पूर्व अनुमति से लोक सभा में पेश किया जाता है, लोक सभा द्वारा पारित धन विधेयक को राज्य सभा अधिकतम 14 दिन तक ही रोके रख सकता है।