मूल अधिकार

01. भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के अंतर्गत नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं -

  • 1

    अनुच्छेद 112 से 115

  • 2

    अनुच्छेद 12 से 35

  • 3

    अनुच्छेद 222 से 235

  • 4

    इनमें से कोई नहीं

02. मौलिक अधिकार -

  • 1

    कभी भी निलंबित नहीं किए जा सकते।

  • 2

    प्रधानमंत्री के निर्देशों से निलंबित हो सकते हैं।

  • 3

    राष्ट्रपति की इच्छा पर निलंबित हो सकते हैं।

  • 4

    आपातकालीन स्थिति में निलंबित किए जा सकते हैं।

03. निम्नलिखित में से किसको संविधान द्वारा मौलिक अधिकारों को लागू करने की शक्ति दी गई है -

  • 1

    भारत के सभी न्यायालयों को

  • 2

    संसद को

  • 3

    राष्ट्रपति को

  • 4

    सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों को

04. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही है -

  • 1

    भारतीय संविधान में मूल अधिकारों को शामिल करने के लिए नेहरु रिपोर्ट (1928) ने समर्थन किया था।

  • 2

    भारत सरकार अधिनियम, 1935 ने मूल अधिकारों को प्रश्रय दिया था।

  • 3

    अगस्त प्रस्ताव, 1940 ने मूल अधिकार शामिल किए थे।

  • 4

    क्रिप्स मिशन, 1942 ने मूल अधिकारों को प्रश्रय दिया था।

05. भारत का संविधान स्पष्टत: प्रेस की आजादी की व्यवस्था नहीं करता है, किंतु यह आजादी अंतर्निहित है अनुच्छेद -

  • 1

    अनुच्छेद 19 (1) अ में

  • 2

    अनुच्छेद 19 (1) ब में

  • 3

    अनुच्छेद 19 (1) स में

  • 4

    अनुच्छेद 19 (1) द में

06. भारतीय संविधान का छुआछूत उन्मूलन से संबंधित अनुच्छेद है-

  • 1

    अनुच्छेद 18

  • 2

    अनुच्छेद 17

  • 3

    अनुच्छेद 16

  • 4

    अनुच्छेद 15

07. निम्नलिखित में से किसके द्वारा संपत्ति के मूल अधिकार का लोप किया गया-

  • 1

    संविधान (चालीसवां संशोधन) अधिनियम द्वारा

  • 2

    संविधान (बयालीसवां संशोधन) अधिनियम द्वारा

  • 3

    संविधान (चौवालीसवां संशोधन)

  • 4

    संविधान (छियालीसवां संशोधन) अधिनियम द्वारा

Page 1 Of 28
Test
Classes
E-Book