भारतीय संविधान के ऐतिहासिक विकास का काल 1600 ई. से प्रारंभ होता है. इसी वर्ष इंग्लैंड में ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना हुई थी. ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना एक चार्टर एक्ट के द्वारा की गई थी.
कंपनी के प्रबंधन की समस्त शक्ति गवर्नर तथा 24 सदस्य परिषद में निहित थी. सन 1726 के राज लेख द्वारा कंपनी ने व्यापार के साथ-साथ विधि एवं न्याय के क्षेत्र में भी कदम रखना शुरू कर दिया.
सन 1726 के राज लेख द्वारा मुंबई तथा कोलकाता में नगर निगम की स्थापना की गई. मेयर एवं एल्डरमैन नामक दो अधिकारियों को इनका प्रशासन सौंपा गया.
यहां मेयर कोर्ट की स्थापना भी की गई जिन्हें अपने क्षेत्राधिकार में उत्पन्न होने वाले सिविल मामलों की सुनवाई का अधिकार दिया गया.
इस राज लेख द्वारा कोलकाता मुंबई तथा मद्रास प्रेसिडेंसी यों के राज्यपालों तथा उनकी परिषद को विधि बनाने की शक्ति प्रदान की गई||
1773 का रेगुलेटिंग एक्ट-
1781 का एक्ट ऑफ़ सेटलमेंट-
1784 का पिट्स इंडिया एक्ट-
1813 का चार्टर एक्ट-
1833 का चार्टर एक्ट-
1853 का चार्टर एक्ट-
1858 का अधिनियम-
1909 का भारत परिषद अधिनियम-
1919 का भारत सरकार अधिनियम-
ध्यान रहे-
भारत सरकार अधिनियम 1935-
1947 का भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम-