कोई भी लोक सेवक जो अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति का सदस्य नहीं है।
ऐसे लोक सेवक जो अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के सदस्य हैं।
उक्त दोनों।
उक्त में से कोई नहीं।
संसद
विधान सभा
राष्ट्रपति
सर्वोच्च न्यायालय
छः मास का कारावास
दस वर्ष का कारावास
मृत्युदंड
आजीवन कारावास
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सदस्यों पर अत्याचार रोकने हेतु
विशेष न्यायालयों तथा अनन्य विशेष न्यायालयों द्वारा पीड़ित व्यक्तियों को राहत देने हेतु तथा अपराधों के विचारण के लिए
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुनर्वास संबंधी विषयों का उपबंध करने के लिए
पति या पत्नी
बालक, माता - पिता, भाई और बहन
जो पीड़ित पर अपनी सहायता या भरण-पोषण के लिए पूर्णतः आश्रित है
उपरोक्त सभी
धारा 2 (ड.) (ग)
धारा 2 (ड.) (घ)
धारा 3 (ड.) (च)
धारा 2 (ड.) (ख)
मानसिक रुप से अनुसूचित जाति की हानि
शारीरिक रुप से अनुसूचित जनजाति की क्षति
कोई धनीय हानि अनुसूचित जाति या जनजाति के अंतर्गत आने वाले व्यक्ति की
उपर्युक्त सभी
रुढ़िगत सेवा अन्य व्यक्ति को देने के लिए या उसे प्राप्त करने के लिए सामाजिक संबंधों से प्रतिविरत रहने के लिए
अन्य व्यक्तियों से अलग करने के लिए किसी व्यक्ति को अनुज्ञात करने से इंकार करना
धारा 2 (ड.) (ख) के अधीन परिभाषित बहिष्कार
उपर्युक्त सभी
धारा 2 में
धारा 3 में
धारा 4 में
धारा 5 में