महिलाओं, बच्चों, अनुसूचित जाति को संरक्षण Quiz -01

01. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 में उल्लिखित अपेक्षित कर्त्तव्यों की जानबूझ कर उपेक्षा करने पर निम्न में से कौन दंड का भागी होगा -

  • 1

    कोई भी लोक सेवक जो अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति का सदस्य नहीं है।

  • 2

    ऐसे लोक सेवक जो अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के सदस्य हैं।

  • 3

    उक्त दोनों।

  • 4

    उक्त में से कोई नहीं।

04. इस अधिनियम को पारित करने का उद्देश्य था -

  • 1

    अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सदस्यों पर अत्याचार रोकने हेतु

  • 2

    विशेष न्यायालयों तथा अनन्य विशेष न्यायालयों द्वारा पीड़ित व्यक्तियों को राहत देने हेतु तथा अपराधों के विचारण के लिए

  • 3

    अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुनर्वास संबंधी विषयों का उपबंध करने के लिए

  • 4उपर्युक्त सभी उद्देश्यों के लिए

05. विशेष न्यायालय से अभिप्रेत है -

  • 1

    सेशन न्यायालय

  • 2

    कोई न्यायालय

  • 3

    जिला न्यायालय

  • 4

    इनमें से कोई नहीं

06. आश्रित से अभिप्राय है -

  • 1

    पति या पत्नी

  • 2

    बालक, माता - पिता, भाई और बहन

  • 3

    जो पीड़ित पर अपनी सहायता या भरण-पोषण के लिए पूर्णतः आश्रित है

  • 4

    उपरोक्त सभी

07. पीड़ित को परिभाषित किया गया है -

  • 1

    धारा 2 (ड.) (ग)

  • 2

    धारा 2 (ड.) (घ)

  • 3

    धारा 3 (ड.) (च)

  • 4

    धारा 2 (ड.) (ख)

08. पीड़ित से अभिप्रेत है -

  • 1

    मानसिक रुप से अनुसूचित जाति की हानि

  • 2

    शारीरिक रुप से अनुसूचित जनजाति की क्षति

  • 3

    कोई धनीय हानि अनुसूचित जाति या जनजाति के अंतर्गत आने वाले व्यक्ति की

  • 4

    उपर्युक्त सभी

09. सामाजिक बहिष्कार से अभिप्राय है -

  • 1

    रुढ़िगत सेवा अन्य व्यक्ति को देने के लिए या उसे प्राप्त करने के लिए सामाजिक संबंधों से प्रतिविरत रहने के लिए

  • 2

    अन्य व्यक्तियों से अलग करने के लिए किसी व्यक्ति को अनुज्ञात करने से इंकार करना

  • 3

    धारा 2 (ड.) (ख) के अधीन परिभाषित बहिष्कार

  • 4

    उपर्युक्त सभी

Page 1 Of 2
Test
Classes
E-Book